देहरादून 21जुलाई2021
एलएनएस क्लब देहरादून इलीट उड़ान ने आज टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया, संस्था के लोगों ने बस्ती में जाकर यह कार्य किया और लोगों को टीका लगाने के प्रति जागरूक किया और बताया कि इससे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है करोना में टीका लगाने से अवश्य ही बचाव संभव है ।
इस कार्यक्रम में डीसीपी पेट्रोन शशी भाटिया, अध्यक्षा विजया बिष्ट, सचिव अमिता शर्मा और निधि गुजराल आदि मौजूद थे।