उत्तराखंड में 15 जून तक मानसून पहुँचने की संभावन- विक्रम सिंह
देहरादून 12 जून 2021
प्रदेश में पिछले काफी समय से रुक रुक हो रही बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं कहीं तो बारिश इतनी भारी मात्रा में हुई कि विभिन्न जिलों में आपदा के हालात पैदा हो गये।
शनिवार की सुबह भी राज्य में तेज आंधी के साथ बारिश होने से हालात अस्त-व्यस्त हो गये। इधर, मौसम विभाग का अनुमान है कि राज्य में इस बार मानसून अपने निश्चित समय से तकरीबन एक हफ्ते पहले आ सकता है।
उत्तराखंड में आमतौर पर मानसून के पहुंचने का समय 20 जून के आसपास का है। किंतु इस बार 15 जून तक आ जाने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने शनिवार को कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, नैनीताल बागेश्वर, नैनीताल,चम्पावत तथा गढ़वाल मंडल में पौड़ी, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि 15 से 20 जून के बीच मानसून के उत्तराखंड पहुंचने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, 16 जून तक मौसम इसी तरह रहने का अनुमान है।
मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस बार उत्तराखंड में मानसून अनुमानित समय से कुछ पहले पहुंच सकता है। विभाग की पहले की रिपोर्ट में 22 से 27 जून के बीच राज्य में मानसून आने की संभावना जताई गई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर, टिहरी में भारी बारिश हो सकती है। जबकि, भूस्खलन और नदी-नालों में उफान की चेतावनी भी जारी की गई है।
पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, दून, नैनीताल और चंपावत के लिए ऑरेंज अलर्ट रविवार को भी रहेगा। 14 और 15 जून को पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जैसे पहाड़ी जिलों में भारी बारिश, मैदानी क्षेत्रों में 40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।