देहरादून । Uttarakhand Weather Update उत्तराखंड में शाम से मौसम करवट बदल सकता है। हालांकि, मैदानी इलाकों में आज मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन, ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और बारिश के आसार बन रहे हैं। रविवार से अगले तीन दिन प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है।
शुक्रवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक दिन में धूप खिली रही, लेकिन सर्द हवा ने ठिठुरन बरकरार रखी। पहाड़ के ज्यादातर शहरों में पारा पांच डिग्री के आसपास रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। दून में भी सुबह और शाम कड़ाके की ठंड का अहसास हो रहा है। साथ ही हल्की हवाओं से मौसम और सर्द होने लगा है।
देहरादून में दिन के समय ही ठिठुरन महसूस की जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक दून समेत आसपास के इलाकों में भी रविवार को हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। पिछले तीन दिन में तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस घट गया है। आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट आ सकती है।