उत्तराखंड
उत्तराखंड में पिछले चौबीस घण्टों से आफत के रूप में बरस रही भारी वर्षा व बादल फटने की घटनाओं से अफरा तफरी मची हुई है जन जीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। सीमांत दुर्गम घनसाली क्षेत्र के बाल गंगा घाटी के मेड गॉव में बादल फटने से मेड गदेरा ऊफ़ान् पर है कई के घरों में बाढ़ का पानी गुसने से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है एक व्यक्ति घायल हो रखा है। कृषि भूमि को नुकसान हुआ है सड़क मार्ग जगह जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। पोनाडा गोनागढ में बाढ़ से कृषि भूमि को भारी नुकसान हुआ है। भिलंगना घाटी में सभी गाढ़ गदेरे ऊफ़ान पर है सामाजिक कार्य कर्ता डॉ जय देव पैन्यूली ने बताया कि घुत्तू बाजार , घुत्तू गंगी रोड़ पर मलेथि बाजार में घरों व दुकानों में पानी घुसने से लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। क्षेत्र में तमाम सड़के बाधित है। ग्राम पंचायत सौड़ में हुनेश्वर् मंदिर के पिच्छे दिवाल ढह गयी है। लगातार बारिस से विधुत , पेयजल आपूर्ति बाधित हो रखी है गयारह गॉव हिंदाव में बिधुत आपूर्ति एक ही फीडर से होने तथा बिधुत लाइन में टूट फुट होने से बिधुत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है। क्षेत्र के सभी गाढ गदेरे नदी नाले ऊफ़ान् पर है। शासन प्रशासन हालात का जायजा ले रहा है । तहसीलदार घनसाली आशीष घिल्डियाल ने बताया कि क्षेत्र में स्थिति सामान्य है ।