देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। उन्हें अब सिर्फ हल्की खांसी की शिकायत है। सीएम 18 दिसंबर को कोरोना संक्रमित पाए गए थे। उनकी पत्नी और बेटी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद वह अपने आवास में ही आइसोलेशन में थे।
दिल्ली स्थित उत्तराखंड सदन के चिकित्सक डॉ. प्रसून श्योराण और सीएम के फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि सीएम पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उन्हें हल्की खांसी के अलावा अब अन्य कोई लक्षण नहीं हैं। उन्हें एंटी बायोटिक और एंटी वायरल दवाएं दी जा रही हैं। इधर, राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मंगलवार को दिल्ली एम्स पहुंचे और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के स्वास्थ्य के संबंध में डॉक्टरों से जानकारी ली।
राज्य मंत्री रावत ने बताया कि उन्होंने फोन पर मुख्यमंत्री से भी बात की है। उनका स्वास्थ्य अब बेहतर है। सीएम की पत्नी व बेटी भी बिल्कुल ठीक है। उन्हें किसी तरह के लक्षण भी नहीं हैं। बस एहतियातन चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया पाठ
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना को लेकर प्राचीन शिव मंदिर हर्रावाला में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। गढ़वाल मंडल विकास निगम की स्वतंत्र निदेशक पुष्पा बड़थ्वाल के सहयोग से किए गए पाठ में बड़ी संख्या में क्षेत्र के निवासी शामिल हुए। निदेशक बड़थ्वाल ने कहा कि पूरे प्रदेश की शुभकामनाएं मुख्यमंत्री के साथ हैं और वह जल्द कोरोना को मात देकर लौटेंगे। पाठ में पार्षद विनोद कुमार, पुष्पा प्रजापति, अनीता भट्ट, मीनू, कमलेश, संतोष, मीना, निरुपमा, सविता क्षेत्री, विमलेश, मोहनी आदि शामिल रहे।