उत्तराखंड के नैनीताल जिले के लालकुआं क्षेत्र में गत रात भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। तीन घायलों को डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि यह परिवार सितारगंज से सगाई में शामिल होकर वापस हल्द्वानी लौट रहा था। लालकुआं के समीप उनकी कार की सामने से आ रहे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। घटना शविवार की रात करीब दस बजे की है।
बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के इंदिरानगर ठोकर निवासी शाहिद सितारगंज में भांजे की सगाई में शामिल होने शुक्रवार को परिवार के साथ गए थे। शनिवार रात वह अपनी कार से परिवार के अन्य छह लोगों के साथ अल्टो कार से लौट रहे थे। रात करीब दस बजे लालकुआं में डिपो संख्या पांच के निकट सामने से आ रहे ट्रक से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद सड़क से विपरीत दिशा में खेत में उतर गई। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों में कार चला रहे परिवार के मुखिया 35 वर्षीय शाहिद रजा, तीन वर्षीय पुत्र गाजी, भाई राशिद की पत्नी 30 वर्षीय आसमा और 17 वर्षीय भतीजे अर्शुल पुत्र शाकिर की मौत हो गई। भाई राशिद, पत्नी साबिया, और भतीजी कैफा का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें राशिद और कैफा की स्थिति खतरे से बाहर है। साबिया को गंभीर चोटें आई हैं।
हादसे में जान गंवाने वाले कार चला रहे शाहिद रजा परिवार के मुखिया थे। टाइल्स आदि का ठेका लेने वाले शाहिद को लोग ठेकेदार नाम से भी जानते थे। बेहद मिलनसार होने के कारण शाहिद की समाज में भी काफी प्रतिष्ठा थी, वहीं शाहिद समाजवादी पार्टी से भी जुड़े रहे।