देहरादून। परिवहन मुख्यालय ने आखिरकार संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) और संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) के दायित्वों का निर्धारण कर दिया है। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन को सचिव संभागीय परिवहन प्राधिकरण का जिम्मा दिया गया है। वहीं संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों को देखेंगे।
प्रदेश सरकार ने हाल ही में परिवहन विभाग में संभागीय परिवहन अधिकारियों के नौ पद सृजित किए थे। इसके साथ ही यह व्यवस्था दी थी कि हर संभागीय कार्यालय में दो संभागीय परिवहन अधिकारी बैठेंगे। इन्हें संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन और प्रवर्तन का नाम दिया गया। अभी तक इनके कार्य तय नहीं थे। अब परिवहन मुख्यालय ने इनके कार्यों का आवंटन कर दिया है। मंगलवार को आयुक्त परिवहन दीपेंद्र कुमार चौधरी द्वारा जारी आदेश के अनुसार संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नए मार्गों का पता करने और वहां सेवा संचालित करने का कार्य करेंगे। पहले से वर्गीकृत मार्गों में यात्री व माल वाहनों के संचालन को परमिट जारी करेंगे। कनिष्ठ सहायकों व चतुर्थ श्रेणी के नियुक्ति पदाधिकारी भी जिम्मेवारी भी उन्हीं के पास होगी। परिवहन से संबंधित सभी संघों व यूनियनों से समन्वय रखना और उनकी समस्याओं के निस्तारण का दायित्व भी वही निभाएंगे।
वहीं संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सड़क सुरक्षा व प्रवर्तन के सभी कार्य देखेंगे। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा गठित सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशों का अनुपालन करना भी इन्हीं के जिम्मे रहेंगे। संभाग के सारे प्रवर्तन अधिकारी उन्हीं के नियंत्रण में रहेंगे। सभी चेकपोस्टों व प्रवर्तन दल उन्हीं के नियंत्रण में रहेंगे। वाहनों से बकाया वसूली का जिम्मा भी इन्हीं के पास रहेगा। समय समय पर सड़क सुरक्षा नियमों का प्रचार प्रसार कर इसे लागू करने की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी। संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन व प्रशासन एक दूसरे की अनुपस्थिति में संबंधित कार्यों का भी निर्वहन करेंगे।