आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ० धन सिंह रावत ने की मानसून की तैयारियों की समीक्षा
नई टिहरी
15 जून 2021
प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकाल, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास डॉ० धन सिंह रावत ने अपने एक दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान जिला कार्यालय सभागार में आगामी मानसून की तैयारियों की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक में मा० मंत्री ने सभी लाइन डिपार्टमेंट अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर भी आपदा आने पर राहत व बचाव कार्य हेतु क्विक रिस्पांस (त्वरित प्रतिक्रिया) का खाका तैयार रखे। उन्होंने कहा कि आपदा से शतिग्रस्त पेयजल लाइन, विधुत, मोटर मार्ग को सुचारू करने में लक्ष्य का निर्धारण अवश्य कर लें ताकि प्रभावितों को किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने लोक निर्माण विभाग व पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए मानव संसाधन व मशीनरी को अलर्ट मोड़ पर रखे।
वहीं उन्होंने जल संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की आपदा से शतिग्रस्त पाइपलाइनों को त्वरित प्रतिक्रिया करते हुए 2 घंटे के भीतर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
खाद्यय आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान मा० मंत्री ने क्षेत्रीय गोदामो में राशन का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए है। साथ ही ऑनलाइन किये जाने हेतु अवशेष 2 प्रतिशत राशन कार्डों को तत्काल ऑनलाइन करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने कहा कि मानसून के दौरान विभाग की जिम्मेदारी बड़ जाएगी एक तरफ कोरोना व दूसरी तरफ जल जनित रोगों से आम जन को सुरक्षित रखना। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर के दृष्तिगत कम से कम 100 बैड का कोविड केअर सेंटर केवल बच्चो के लिए तैयार रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 6 वर्ष से कम आयु वर्ग के बच्चे के साथ उनकी मां अनिवार्य रूप से साथ रहेगी इस हेतु सेंटर में बच्चे के बैड के साथ मे माँ के लिए भी एक बैड की सुविधा सुनिश्चित की जाए।
इसके अलावा जनपद के ऐसे दूरस्थ गांवों जिनका बरसात के दौरान शहरों/मुख्यालयों से संपर्क टूट जाता है को सेटलाइट फोन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। ताकि ग्रामीणों से निरंतर संपर्क साधा जा सके। स्पष्ट किया कि सेटलाइट की कॉल डर बहुत महंगी होती है जिसका पैसा संबंधित ग्राम प्रधानों से न लिया जाए। कहा कि सेटलाइट फोन कॉल का समस्त व्यय सरकार वाहन करेगी
आपदा प्रबंध मंत्री ने मानसून आगनम से पूर्व झूलते तारों, जंग लगे पोलों को बदलने के भी निर्देश दिए है। कहा कि यदि इस कार्य मे धन की कमी आड़े आ रही है तो वे इसकी डिमांड शीघ्र ही उपलब्ध करा दें लेकिन किसी भी स्थिति में विधुत आपूर्ति बाधित न होने पाए।
बैठक में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि आगमी मानसून के दौरान जनपद के शतिग्रस्त मोटर मार्गो पर यातायात की त्वरित बहाली के लिए लोनिवि व पीएमजीएसवाई द्वारा कुल 107 जेसीबी मशीनों की तैनाती की जा रही है। जो कि किसी भी प्रकार की लैंड स्लाइड हटाने के लिए पर्याप्त है। डॉ० रावत ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि जेसीबी के कार्य करने का दैनिक रूप से समय का निर्धारण कर लिया जाए।
बैठक मे एसएसपी तृप्ति भट्ट, सीडीओ नमामी बंसल, डीएफओ कोको रोसे, एडीएम शिव चरण द्विवेदी, पीड़ी आनंद भाकुनी, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम रविन्द्र जवाण्ठा, अधिशासी अभियंता लोनिवि, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, जल निगम , सीवीओ डॉ पीएस रावत, जिलाध्यक्ष बीजेपी विनोद रतूड़ी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख बेबी असवाल के अलावा अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपास्थिति थे।