आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की समस्याएं कांग्रेस सत्ता में आते ही दूर करेंगी-धीरेन्द प्रताप
देहरादून
उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि कांग्रेस सत्ता में आते हैं सबसे पहले आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं की मांगों को पूरा करेगी ।
वह आज कांग्रेसी महिला शाखा की राष्ट्रीय सचिव ज्योति रौतेला द्वारा धुमाकोट में आयोजित आंगनवाड़ी -आशा कार्यकत्री सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे। यह सम्मान उन्हें कोरोना में अपनी जान की परवाह ना करते हुए जनता की सेवा के लिए दिया गया जिसमें उन्हें एक सर्टिफिकेट और एक शॉल भेंट की गई।
उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की 18,000 प्रतिमाह मानदेय दिमाग बिल्कुल भाई जी वाजिब है उन्होंने कहा कि आशा कार्यकत्री भी जो न्यूनतम वेतन की मांग कर रहे हैं कांग्रेसका समर्थन करती है और समय आने पर जब कांग्रेस की सरकार आएगी कांग्रेश इन मांगों को तत्काल पूरा करें उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही पहले गांव की महिलाओं को जोड़ने के लिए और क्षेत्र के विकास में सहयोग लेने के लिए आशा कार्यकत्री और आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रूप में उनका सहयोग दिया धीरेंद्र प्रताप ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर निशाना बनाते हुए कहा कि सरकार ने कोरोना वैक्सीन बिल्कुल बंद कर दिया है जिससे कि लोग जान पर खतरा बढ़ गया है और तीसरी लहर के बीच यदि लोगों की जान की रक्षा नही की गई तो कांग्रेस इसका कड़ा विरोध करेगी ।
इस सम्मान समारोह में 200 से ज्यादा महिलाओं को ज्योति रौतेला वीरेंद्र प्रताप जंग बहादुर सिंह नेगी व पूर्व प्रमुख रश्मि पटवाल और मधु रावत वह जंग बहादुर सिंह नेगी द्वारा संयुक्त रुप से सम्मानित किया गया ।समारोह को ज्योति रौतेला नैनीडांडा की पूर्व प्रमुख रश्मि पटवाल और मधु रावत कांग्रेस अध्यक्ष जंग बहादुर सिंह नेगी पूर्व अध्यक्ष गोपाल रावत समेत अनेक नेताओं ने संबोधित किया। ज्योंति रौतेला ने अपने संबोधन में महिला शक्ति को विश्वास दिलाया क्यों उनके अधिकारों की पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी।