देहरादून । देहरादून में जिला प्रशासन ने लेखपालों की कार्यप्रणाली को ऑनलाइन जोड़ने की कवायद शुरू कर दी है। जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि सभी लेखपालों को टैबलेट दिए जाएंगे। करीब 65 टैबलेट की खरीद की जा रही है। इसके लिए जल्द ही टेंडर भी जारी किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि इससे लेखपाल जब मौके की रिपोर्ट बनाएंगे तो संबंधित भूभाग का लैटिट्यूड और लौंगिट्यूड भी आ जाएगा। इससे धरातलीय स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। साथ ही रिपोर्ट ऑनलाइन अपलोड होगी, जिससे उसे बदला भी नहीं जा सकेगा। जमीन की पैमाइश के लिए आमजन भी ऑनलाइन आवेदन करेंगे। उन्हें एप्लिकेशन की स्थिति जानने के लिए एक आवेदन नंबर भी मिलेगा।