दिनांक 11 नवंबर 2020 को उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में लोकगायक सौरव मैठाणी व मीना राणा की आवाज में सुंदर गीत ननु पदानु का विमोचन मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा महापौर देहरादून, जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण ,मधु बिष्ट, वीर सिंह पवार, चंद्रवीर गायत्री ,आरजे काव्य व ललित जोशी की उपस्थिति में किया गया
सुंदर गीत का संगीत संयोजन गुंजन डंगवाल व सुंदर अभिनय मुकेश शर्मा घनशेला और नीलम तोमर द्वारा किया गया इस गीत का निर्देशन सोहन चौहान द्वारा निभाया गया
गीत उत्तराखंड की सुंदर वादियों में बुडकोट थत्यूड़ में सूट हुआ यह गीत पति पत्नी की नोकझोंक पर आधारित है
हास्य से परिपूर्ण इस गीत के विमोचन के अवसर पर मुख्य अतिथि सुनील उनियाल गामा ने कहा यह जीत काफी खूबसूरत बना है
बचपन में हम इस गीत को एक कविता के रूप में सुना करते थे निरंतर सौरभ मैथानी पुराने लोकगीतों व गीतों पर कार्य कर रहे हैं अपनी संस्कृति को एक नहीं पंक्ति में ले जाने का कार्य कर रहे हैं मैं इनको बहुत-बहुत बधाइयां प्रेषित करता हूं
वरिष्ट पत्रकार मधु बिष्ट ने कहा यह एक सराहनीय कार्य है हमें अपनी संस्कृति को यदि जीवित रखनी है तो समय-समय पर इस प्रकार के गीत प्रस्तुत करने होंगे वीर सिंह पवार ने अपनी वाणी में सराहना करते हुए कहा गीत बहुत ही खूबसूरत बना है इस गीत की शूटिंग को देखते हुए अपने गांव की याद आ रही है और पर्यटन को बढ़ावा देने का एक कार्य भी इस गीत के द्वारा किया है गीत की विमोचन के दौरान कला जगत साहित्य जगत के कई दिग्गज कार्यक्रम में सम्मिलित है रहे फिल्म निर्देशक अनुज जोशी, गणपति नौटियाल, मीना राणा, अब्बू रावत