देहरादून | अध्ययन समूह द्वारा इस दीपावली पर गरीब बच्चों के लिए जो की जगह जगह पर भीख मांगते रहते हैं उनके लिए अभियान चलाया गया है जिसके तहत अध्ययन समूह के जो सदस्य हैं वह अपने आप में दीयों को पेंट कर रहे हैं और वह पेंट किए गए दिए उन गरीब बच्चों को दिए जा रहे हैं जो कि सिग्नल पर भीख मांगते हैं ताकि वह सभी लोगों को बाजार में बेच सके इन दियों को बेचने से जो भी धनराशि आ रही है वह पूर्ण रूप से इन गरीबों को ही मिल रही है और अपनी दिवाली को खुशहाल बना सके।
आपको यह जरूरतमंद लोग जो दिए बेच रहे हैं गांधी पार्क के सामने और परेड ग्राउंड के सामने मिल जाएंगे। इस मौके पर अध्ययन लहर का हौसला अफजाई के लिए श्री रमेश भट्ट जी मीडिया प्रभारी माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और सवाल समाज संस्था की संस्थापक व वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती लक्ष्मी बिष्ट ‘मधु’ जी मौजूद रहे।
अध्ययन परिवार समय-समय पर इस प्रकार के सामाजिक कार्य करवाता रहता है।
अध्ययन लहर के इस परिवार में जिन लोगों ने इस सामाजिक कार्य में अपना योगदान दिया है वह है वेदांत मिश्रा, दीपा गढ़िया, शुभम रावत, श्रीमती मैगी जोशी, विवेक घिल्डियाल, शीतल चौहान, पूजा, संतोष, नेहा धामी, वैष्णवी, शिवांगी, तेजस्वी, अक्षिता, अभिषेक।