देहरादून
- 4- जून 2021
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महानगर देहरादून के कार्यकर्ताओं द्वारा वैश्विक महामारी में भी निरंतर सेवा कार्य जारी हैं जिसके तहत संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाई जा रही परिषद की रसोई में भोजन पैकेट तैयार कर वितरित किये जा रहे, साथ सूखे ही राशन की किट भी उपलब्ध कराई जा रही।जिसमें प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत जी ने बताया कि डीबीएस पीजी कॉलेज में एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार 17 दिनों से “परिषद की रसोई” में जरूरतमंदों के लिए भोजन पैकेट बना कर,गांधी शताब्दी,दून हॉस्पिटल में मरीजों के परिजनों को औऱ घण्टाघर व शहर के अन्य स्थानों पर जाकर जरुरतमन्दो को वितरित किये जा रहे हैं,कार्यकर्ताओं द्वारा अब तक 3542 भोजन पैकिट वितरीत किये चुके हैं,
अभाविप के जिला संयोजक ऋषभ रावत जी ने बताया गया हैं कि देहरादून महानगर में 5 इकाइयों में घर घर जा कर कार्यकर्ताओं द्वारा थर्मल स्कैनिंग व स्वास्थ्य जांच की जा रही है जिसके साथ विद्यार्थी परिषद द्वारा परिषद की पाठशाला भी संचलित की जा रही हैं जिसमे परिषद कार्यकर्ता गाँवों में शिक्षा देने का कार्य कर रहे हैं तथा उसके साथ ही अब तक रायपुर में 600 परिवारों को राशन किट भी निशुल्क दे चुकें हैं।
जिसमें विभाग संगठन मंत्री विक्रम फर्स्वाण, गढ़वाल संयोजक हिमांशु कुमार, गढ़वाल छात्रा प्रमुख तान्या वालिया, महानगर संगठन मंत्री नागेन्द्र बिष्ट, विस्तारक कैलाश बिष्ट, मृदुल भट्ट,विपिन भट्ट, प्रांजल नेगी,,आकृति बिष्ट, विकास कोहली,मनीष राय,गौरव तोमर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहते हैं।