अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रायपुर इकाई द्वारा कार्मिकों को भोजन के पैकेट व पानी मोहइया करवाया गया
देहरादून 10 जून 2021
कल रात हुई भारी बारिश के कारण मालदेवता रायपुर से पी पी सी एल,द्वारा व अन्य गाँव जाने वाले मार्ग पर भारी मात्रा में मलवा आने से पूर्ण रूप से बन्द हो गया जिसके चलते राहत कर्मियो द्वारा निरंतर मलवे के बीच मार्ग बनाने के कार्य करने वाले JCB ऑपरेटर व पुस्ता निर्माण करने वाले सभी कर्मिको को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् रायपुर इकाई द्वारा भोजन पैकेट व पानी मोहइया करवाया व सेवा के लिये तत्पर रहेगे। जिसमे जिला सह संयोजक विशाल सिंह,कॉलेज इकाई अध्यक्ष सौरव कुमार, रस्टी सिंह,शिवम् बहुगुणा,हेमंत सिलोरि,अनुज कश्यप,इकबाल अहमद आदि मौजूद रहे।